इछावर: इछावर के डाकघर में ड्यूटी के दौरान बर्थडे पार्टी, काटा केक, वीडियो वायरल होने पर लोगों ने उठाए सवाल
सीहोर: जिले के इछावर के डाकघर में मनाई जा रही बर्थडे पार्टी, काटा जा रहा केक,वीडियो हुआ वायरल, इछावर के डाकघर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां ड्यूटी टाइम में डाकघर के अधिकारी कर्मचारी के काटते हुए बर्थडे पार्टी मनाते हुए नजर आ रहे हैं,जिसको लेकर लोगों ने कई सवाल खड़े किए हैं।