हापुड़: गांव रसूलपुर में दबंगों ने मकान निर्माण कार्य में अड़चन डाली, पीड़ित ने थाने में की शिकायत
Hapur, Hapur | Nov 24, 2025 हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर में दबंग की दबंगी देखने को मिली है जहां दबंग गरीब का मकान निर्माण में अड़चन लगा रहे हैं, पीड़ित ने बताया कि उसने यह जमीन भाइयों के साथ मिलकर 2016 में खरीदी थी, अब वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा है, जब भी वह अपने मकान के निर्माण के लिए मिस्त्री को लेकर आता है तो दबंग मिस्त्री को कार्य करने नहीं देते।