कोलायत: हदा थाना क्षेत्र में फ्रीज से सामान निकालते समय करंट लगने से युवक की मौत, डिस्कोम के खिलाफ हदा थाने में मामला दर्ज
हदां में तेज विद्युत प्रवाह के कारण घरों में करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई ने हदां थाने में मामला दर्ज कराई है।हदां एएसआई सुरेंद्र मीणा के अनुसार, मियाकौर निवासी पप्पू सिंह ने बताया कि मंगलवार को डिस्कॉम द्वारा विद्युत प्रवाह तेज कर दिया गया था। इसके चलते घरों में लगे विद्युतीय उपकरणों में करंट दौड़ गया।