चंदवारा: कोडरमा के आरपीवाई ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने केटीपीएस का भ्रमण किया
ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया केटीपीएस का भ्रमण आरपीवाई ग्लोबल स्कूल कोडरमा के विद्यार्थियों ने केटीपीएस का शैक्षणिक परिभ्रमण किया परिवर्मन के दौरान विद्यार्थियों ने औद्योगिक संचालन तथा संयंत्र सुरक्षा भीम की जानकारी ली उन्हें संयंत्र के समग्र कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया तथा कंट्रोल रूम कूलिंग टावर, सोलर पावर इंस्टॉलेशन जैसे प्रमुख स्थलों का अव