मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम मालाखेड़ा में देर रात खेत पर मोटर चलाने गए 51 वर्षीय किसान जगदीश पिता उदा सुरावत की मौत हो गई जिसका रविवार दोपहर जिला अस्पताल नीमच में पोस्टमार्टम किया गया ।बताया जा रहा है जगदीश सुरावत शनिवार की रात अपने ही खेत पर मोटर चलाने गए गए थे उसी दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई ।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया ।