लापुंग: लापुंग के चटकपुर में स्व. अजित कुमार हॉकी टूर्नामेंट सह पूस जतरा का भव्य आयोजन, भाजपा नेता सन्नी टोप्पो शामिल
Lapung, Ranchi | Nov 30, 2025 लापुंग प्रखंड के चटकपुर गांव में स्वर्गीय अजित कुमार की स्मृति में आयोजित भव्य हॉकी टूर्नामेंट और पूस जतरा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के युवा नेता सन्नी टोप्पो ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और युवाओं तथा ग्रामीण जनता को संबोधित किया। सन्नी टोप्पो ने कहा कि:स्वर्गीय अजित कुमार हॉकी टूर्नामेंट और पूस जतरा का यह संगम हमारी संस्कृति, खेल और आ