बलरामपुर: महराजगंज तराई पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
एसपी विकास कुमार के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत महराजगंज तराई पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। एएसपी विशाल पाण्डेय तथा सीओ तुलसीपुर डॉ जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त मनबहाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है।