सीहोर नगर: सीहोर: गुड़भेला के पास रुचि सोया के वेयरहाउस पर प्याज से भरे ट्रैक्टरों के सामने किसानों का प्रदर्शन
सरकारी नुमाइंदों द्वारा प्याज खरीदे हुए महीने बीत गए लेकिन भुगतान आज तक नहीं दिया, इतना ही नहीं बिना पैसे धेले दिए खरीदे प्याज को ट्रकों में लादकर बाहर भेजा जा रहा था। किसानों को भनक लग गई और वो सीहोर के गुड़भेला के समीप रुचि सोया के वेयर हाउस जा धमके।