कासगंज: नगला डुकरिया, बेरी, हरनामपुर, भटीकरा आदि गांवों में अंडर पास पुलिया की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर सौंपा गया ज्ञापन
जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र लोधी के नेतृत्व में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने एन एच 530 बी मथुरा बरेली हाइवे मार्ग के निर्माण से रास्ता बंद होने के चलते अंडर पास पुलिया बनवाए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि यदि अंडर पास न बना तो नगला डुकरिया, बेरी, हरनामपुर, भटीकरा आदि गांवों के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को लम्बा रस्ता तय करना पड़ेगा।