कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के शुभ अवसर पर आज बुधवार के दिन आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के मंदिरों में भव्य सजावट की गई और वही शाम पांच बजे से ही मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों, आकर्षक रंगोली और दीपों की झिलमिलाहट से सजाया गया और जैसे ही सूरज ढला, श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों की ओर उमड़ पड़ी है।