मोदनगंज: टरमां में कार्यरत शिक्षिका पर फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र से नौकरी करने पर प्राथमिकी दर्ज
मोंदनगंज के टरमां में पद स्थापित शारीरिक शिक्षिका पर निगरानी विभाग के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शिक्षिका के द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर टरमां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नौकरी कर रही थी। दरअसल एक जनहित याचिका पर सनी के बाद हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में निगरानी विभाग ने मामले की जांच की थी।