मुरैना नगर: मुरैना: पुलिस का नाइट ऑपरेशन, 127 आरोपी गिरफ्तार, 31 हिस्ट्रीशीटर व 13 जिलाबदर बदमाश चेकिंग में पकड़े गए
मुरैना पुलिस ने 29–30 नवंबर की रात पूरे जिले में नाइट कॉम्बिंग अभियान चलाकर अपराधियों में खौफ पैदा किया।206 पुलिसकर्मियों की टीम ने संवेदनशील क्षेत्रों,बाजारों और मार्गों पर कड़ी चेकिंग की। अभियान में 96 वारंटी,3 ईनामी सहित 127 आरोपी गिरफ्तार हुए। वहीं 31 हिस्ट्रीशीटर और 13 जिलाबदर बदमाशों की खास निगरानी कर गतिविधियों की गहन जांच की गई,पुलिस का संदेश दिया।