मेसकौर: आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, भेजा गया न्यायालय
Meskaur, Nawada | Sep 16, 2025 मेसकौर थाना की पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर आर्म्स एक्ट के फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरविंद विश्वकर्मा पिता रामवृक्ष मिस्त्री ग्राम तेतरिया ,थाना मेसकौर ,जिला नवादा । जानकारी मंगलवार को 5 बजे प्राप्त।