गुलाना: मदाना में तुलसी-शालिग्राम विवाह संपन्न, तुलसी विवाह में जमकर नाचे बराती
मदाना गांव में शनिवार दोपहर 1 बजे महिला मंडल द्वारा शालिग्राम संघ तुलसी विवाह कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन में राष्ट्रीय संत श्री गोविंद जाने भी शामिल हुए। श्रीजीवन सिंह भानेज के परिवार ने वर पक्ष की ओर से भगवान कृष्ण रूपी शालिग्राम की बारात निकाली। बारात में ढोल-डीजे की धुन पर हजारों श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे।