धरियावद: सीता माता वन्य जीव अभ्यारण रेंज जाखम की कार्यवाही, नागलिया वनखण्ड से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य में रेंज धरियावद की ओर से उपवन संरक्षक राहुल झाझड़िया व सहायक वन संरक्षक राम मोहन मीना के निर्देशन में नागलिया वनखण्ड में अतिक्रमण को हटाया गया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी समेरा राम पुरोहित द्वारा बताया कि बीते कुछ दिनों में ग्रामीणों द्वारा चोरी छुपे वनखण्ड नागलिया में अतिक्रमण किया जा रहा था। उक्त अतिक्रमण को हटाया गया।