तिलोई: इन्हौना तहसीलदार ने मतदाताओं को जागरूक किया, दी जानकारी
Tiloi, Amethi | Nov 9, 2025 रविवार दोपहर करीब 3 बजे इंहौना कस्बे के पंचायत भवन में मतदाता पुनरीक्षण बैठक आयोजित हुई। बैठक में पहुंचे तिलोई के तहसीलदार अभिषेक यादव ने ग्रामीणों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को आवश्यक मतदाता फार्म भी वितरित किए ।