जगदीशपुर: जगदीशपुर में चार-श्रम कार्ड लागू करने के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च
जगदीशपुर नगर के भाकपा माले कार्यालय से चार-श्रम कार्ड लागू करने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च जगदीशपुर नगर के पार्टी कार्यालय से निकलकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए। वीर कुंवर सिंह किला गेट के पास पहुंचा। जहां सभा की गई । वहीं चार लेबर कोड की प्रतियां जलाई गई। सभा का संचालन इनौस सचिव राजू राम ने किया। सभा में उपस्थित वक्ताओं ने कहा मज़दू