देहरादून की पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पिल्ला गैंग के दो अरोपी उधम सिंह सैनी और भानू गोयल को कोर्ट में पेश किया है। शुक्रवार को पटेलनगर पुलिस ने पिल्ला गैंग से जुड़े दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की थी। पकड़े गये ये दोनों आरोपी मातावाला बाग में हुई फायरिंग की घटना के बाद से फरार चल रहे थे।