रहटगांव: रहपगांव में बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य, उच्च अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
रहटगांव बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा वन ग्रामों में बिजली के खंबो का खटिया कार्य किया जा रहा है रातामाटी, राजा बरारी व अन्य वन ग्रामों में बिजली विभाग द्वारा ठेके पर बिजली के खंबे लगवाए जा रहे हैं जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य किया जा रहा है। यह जानकारी आज 4 नवंबर 2025 को 12:00 बजे ली गई।