पखांजूर: नशे के सौदागर कहे जाने वाले बिनु बड़ाई को जिला बदर करने की मांग, पखांजूर शिवसेना ने दिया ज्ञापन
जिले के पखांजूर में नशीली दवाई और गांजा युवाओं तक पहुचाने वाले नशे के सौदागर बिनु बड़ाई के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया जहा कुछ दिन पहले बिनु बड़ाई द्वरा पत्रकार से मारपीट किया गया था जिसके बाद पत्रकार को लगातार जान से मारने की धमकी दिया जा रहा था जिसको लेके शिवसेना ने एसडीएम को ज्ञापन दिया और आरोपियो के खिलाफ तड़ीपार/जिला बदर की कारवाही किया जाए।