जामताड़ा: मिहिजाम शहर: ज़मीन विवाद में मारपीट, एक घायल, मामला थाने पहुंचा
आपसी जमीन विवाद को लेकर आज रविवार मारपीट हो गया। जिसमें से एक व्यक्ति घायल हो गया है। घटना मिहिजाम शहर के हिल रोड मोहल्ला का है। इस संबंध में घायल हुए जगबंधु मल उर्फ बुढ़ा मल ने शाम में करीब 5 बजे बताया कि रोहन एवं उसके परिवार के सदस्यों ने मेरे साथ मारपीट की घटना किया, जिससे मेरे सिर में चोट