झाझा: जामुखरेया गांव में सास-बहू के साथ मारपीट और छिनतई का मामला झाझा थाना में दर्ज किया गया
Jhajha, Jamui | Nov 28, 2025 झाझा थाना क्षेत्र के जामुखरेया गांव में सास–बहू के साथ मारपीट और छिनतई का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता चंपा देवी ने आरोप लगाया कि घर के बरामदे में गाय बांधने के दौरान राजकुमार यादव, मनोज यादव, अयोध्या देवी और पानो देवी ने गाली-गलौज कर विरोध किया। मना करने पर दोनों महिलाओं ने मारपीट कर गले से सोने का ताबीज और मोबाइल छीन लिया, जबकि मनोज ने लोहे के रॉड से हम