सोनुआ: सोनुआ के बालजोड़ी घाघरासाई में हुई हत्या के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
सोनुआ थाना क्षेत्र के बालजोड़ी गाँव के घाघरासाई में रविवार को एक वृद्ध महिला यमुना उर्फ जमुना कुई की रविवार को हत्या कर सबूत छुपाने के लिए उसके शव को पुल के पास फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को शव बरामद किया था. शनिवार को पुलिस ने इस हत्याकांड में उसी गाँव निवासी दो आरोपी रामेश्वर पूरती और मधुसूदन कान्डेयांग को गिरफ्तार कर लिया है.