करकेली: मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना: ग्राम करकेली के जुगराजी बैगा को मिली भैंस, होंगे आर्थिक रूप से समृद्ध
Karkeli, Umaria | Nov 22, 2025 ग्राम करकेली निवासी जुगराजी बैगा पिता नथइया बैगा को मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत दुधारू भैंस प्रदान की गई है। योजना का उद्देश्य बैगा,भारिया और सहरिया जैसी विशेष पिछड़ी जनजातियों की आर्थिक स्थिति और पोषण में सुधार करना है। योजना के तहत,इन समुदायों के लाभार्थियों को 90 प्रतिशत सब्सिडी पर दुधारू पशु (गाय या भैंस) उपलब्ध कराए जाते हैं।