बालाघाट: बालाघाट में 14 लाख की इनामी महिला नक्सली सुनीता का आत्मसमर्पण, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस बल को दी बधाई
बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र के चौरिया कैंप में 14 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली सुनीता पिता बिसरू ओयाम ने 1 नवंबर को हथियारों सहित आत्मसमर्पण किया। सुनीता मलाजखंड-दर्रेकसा दलम में एसीएम पद पर थी और मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के GRB डिवीजन में सक्रिय थी। उसने INSAS राइफल, 3 मैगजीन, 30 राउंड और UBGL शेल के साथ समर्पण किया।