हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के दाता नगर स्थित जपला–हैदरनगर मुख्य सड़क पर बना ऊंचा और गलत तरीके से तैयार स्पीड ब्रेकर लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। सुशीला अकादमी स्कूल के पास बने इस ब्रेकर पर सोमवार की रात एक बाइक सवार अचानक संतुलन खो बैठा और गिरकर घायल होने से किसी तरह बच सका। स्थानीय लोगों ने आज मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे बताया कि यह ब्रेकर सामान्य..