पोलायकलां: ग्राम ह्ड़लाय कलां में पंचायत ने 5 बीघा चरागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण, गौमाता के लिए तैयार की जमीन
ग्राम पंचायत ह्ड़लाय कलां ने रविवार दोपहर 2 बजे 5 बीघा अतिक्रमण मुक्त जमीन पर चरागाह के लिए तार फेंसिंग का कार्य पूरा कर लिया है। यह जमीन गौमाता के लिए हरे चारे की व्यवस्था हेतु तैयार की गई है। यह भूमि कई वर्षों से अतिक्रमण की चपेट में थी। ग्राम पंचायत ने प्रशासन के सहयोग से इस 5 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया था।