भराड़ी: घुमारवीं उपमंडल के क्षेत्रों में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
11 केवी एचटी नसवाल–डगांर फीडर की मरम्मत तथा लाइन के नजदीक पेड़ों की टहनियों की कटाई-छंटाई का कार्य किया जाएगा। इस कारण विद्युत अनुभाग दधोल, डगांर और बद्वाघाट के अंतर्गत आने वाले बवैली, कलोह, निहारी, सेउ, छिंजियार, देहलवीं, केट, बाह, जरोड़ा, लेठवीं, छन्दोह, डंगार, हरितल्यागंर, भदसी, चोखणा तथा आसपास के क्षेत्रों कीविधुत बन्द रहेगी कल।