कवर्धा: विधायक भावना बोहरा के निज निवास पर पहुंची सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय, पंडरिया विधायक ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय सोमवार की दोपहर 03 बजे के करीब पंडरिया विधायक भावना बोहरा के कवर्धा स्थित निवास पर पहुंचीं। इस दौरान विधायक भावना बोहरा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।