एटा: गांव नगला रूपी में दिव्यांग को पीटकर तोड़ा हाथ, अवागढ़ पुलिस से शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई, SSP से की शिकायत
Etah, Etah | Sep 17, 2025 थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव नगला रूपी निवासी दिव्यांग श्री कृष्ण पुत्र दूरबीन सिंह घायल अवस्था में बुधवार की दोपहर SSP के कार्यालय पर शिकायती पत्र लेकर पहुंचा बताया 14 सितंबर रात पड़ोस में संचालित डेयरी से अपने घर जा रहा था तभी गांव के ही नामजदों ने मामूली बात को लेकर उसके साथ उसकी बैसाखी को छीन कर मारा पीटा शरीर मे गंभीर चोट आईं पुलिस ने कार्रवाई नहीं की