बांगरमऊ: बांगरमऊ के आसीवन में सूफी संत गुदड़ी हक शाह बाबा का 80वां उर्स शुरू, गुशल पोशी और इत्र पोशी के साथ अमन-चैन की मांगी गईं
बांगरमऊ स्थित आसीवन कस्बे में सूफ़ी संत सैयद इकरामुल हक उर्फ़ गुदड़ी हक शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के 80वें सालाना उर्स की रौनक शुरू हो गई है। मिलाद की महफ़िल से आरंभ हुए उर्स में गुशल पोशी, इत्र पोशी और चादर पोशी की रस्में अदा की गईं। सज्जादानशीन अनवर रहमान जिलानी सफवी ने सभी जायरीनों को संदल लगाकर अमन और भाईचारे की दुआ की। बीते शनिवार रात 11 बजे गागर जुलूस प