मीरगंज: बहगुल नदी पुल पर बड़ा हादसा टला, मुसरा टूटने से ट्रैक्टर आधा नदी में लटका
मीरगंज फतेहगंज पश्चिमी राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित बहगुल नदी पुल पर शुक्रवार को 4:00 बजे बड़ा हादसा होने से टल गया लकड़ी की कुटी से भरी ट्राली का मुसरा अचानक टूट जाने से ट्राली ट्रैक्टर की पटिया पर आ गिरी जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए आधा नदी की ओर लटक गया