इटारसी: इटारसी की ऋषिका पटेल ने करनाल में अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पहला स्थान जीता
सोमवार को सुबह 10 बजे इटारसी की रहने वाली पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी ऋषिका पटेल का एक वीडियो सामने आया है। करनाल के ऑडिटोरियम में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 का है जहां रविवार को इटारसी की ऋषिका पटेल ने देश और मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया। ऋषिका पटेल ने सब-जूनियर 48 किलोग्राम वर्ग में 65 किलोग्राम वजन उठायाकर प्रथम स्थान पाया।