सोनीपत: सोनीपत में PNB कैश वैन में लगी आग, कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
सोनीपत पुलिस लाइन के सामने को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की कैश वैन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वैन में लाखों रुपये नकद रखा हुआ था, लेकिन गनीमत रही कि ड्राइवर सुरेश सहित सभी पांच कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए और सूझबूझ से नकदी को भी सुरक्षित बचा लिया। जानकारी के अनुसार, वैन हिंदू कॉलेज के पास स्थित PNB ब्रांच से एटीएम में कैश डालने के लिए निकली थी।