राजापुर: भरतकूप के तराव गांव में शराब के नशे में धक्का देने का विरोध करने पर दबंगों ने एक परिवार के तीन लोगों के साथ की मारपीट
भरतकूप के तरांव गांव में बीते रविवार की शाम 7:00 दबंगों ने एक ही परिवार के कल्लू प्रसाद उसकी पत्नी संतोषीया और पुत्र रोहित के साथ मारपीट की है। घायल कल्लू प्रसाद ने आज सोमवार की सुबह 10:00 बजे घटना की जानकारी दी है ,और बताया कि शराब के नशे में धक्का मारने का विरोध करने पर दबंग कीर्तनिया, कंधी सहित कई लोगों ने उनके साथ मारपीट की है।