नूरपुर: चंद्रपाल सिंह ने SDPO नूरपुर का कार्यभार संभाला, अबैध खनन और नशे पर अंकुश लगाने की बात कही
Nurpur, Kangra | Sep 16, 2025 चंद्र पाल सिंह ने बतौर SDPO नूरपुर अपना कार्यभार संभाला लिया है। इससे पूर्व वह SDPO घुमारवीं में अपनी सेवाएं दे रहे थे।मंगलवार 4 बजे कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अपनी प्राथमिकताओं में अबैध खनन,नशा कारोबार पर अंकुश लगाने की बात कही।वहीं उन्होंने यातायात व्यवस्था को भी बेहतर रूप से लागू करने की बात कही।