घनारी: डीसी जतिन लाल और डॉ. रेणु सहरावत ने अंब स्कूल में बच्चों को वितरित किए जूते व जुराबें
Ghanari, Una | Nov 11, 2025 डीसी ऊना जतिन लाल तथा उनकी धर्मपत्नी एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष डॉ. रेणु सहरावत ने मंगलवार दोपहर 1बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंब का दौरा किया। दोनों ने बच्चों के साथ आत्मीय पल बिताए और उन्हें 272 जोड़ी जूते तथा जूराबें वितरित की। यह कार्यक्रम जिला रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसआरपी केयर फॉर इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से हुआ।