सोहागपुर: नगर में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, स्टेशन परिसर में हुई प्रतिमा स्थापना
नगर में विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ बुधवार की दोपहर 12 बजे लगभग मनाई गई। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन के सामने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां लोको पायलटों एवं मुख्य गुरु कंट्रोलर शहडोल की उपस्थिति में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई। प्रतिमा स्थापना के बाद विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन का आयोजन हुआ।