जांजगीर: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की कार्रवाई में 94 लीटर अवैध शराब जब्त, 11 आरोपी गिरफ्तार
आज बुधवार की सुबह 11 बजे जांजगीर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्र के स्थानों से 94 लीटर कच्ची महुआ और देशी प्लेन शराब जब्त की है। बरामद शराब की कीमत लगभग 27 हजार रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।