मुरादाबाद: बाबा बागेश्वर की यात्रा पर सपा सांसद रुचि वीरा का बयान, कहा- इस यात्रा का कोई मायने नहीं
बाबा बागेश्वर द्वारा निकाली जा रही हिन्दू एकता पद यात्रा को सपा सांसद रुचि वीरा का कहना है कि देखिये हिंदुस्तान में इन चीजों के कोई मायने नही है,अपने अपने धर्म को मनाने का सबको हक है अधिकार है लेकिन हिंदुस्तान गंगा जमुनी तहजीब का एक सेकुलर देश है जहां सबको अपने अपने धर्म को मनाने की आजादी है,लेकिन सबको एक जुट होकर रहने की भी जरूरत है देश के विकास के लिए है।