नैनीताल: नैनीताल में तीन और चार नवंबर को राष्ट्रपति के आगमन पर विभाग सड़क के गड्ढों को भरने और दीवारों को रंगने में जुटा
नैनीताल में तीन और चार नवंबर को राष्ट्रपति के आगमन पर विभाग सड़क के गड्ढाें को भरने और दीवारों को रंगने में जुट गए हैं। महिनों से गड्ढे वाली सड़कें दो दिन में गड्ढा मुक्त हो गई हैं। जिसे देख लोग चर्चा कर रहे हैं कि वीवीआईपी का दौरा हर साल हो तो सड़कों पर एक भी गड्ढा नहीं होगा।