एत्मादपुर: गांव उजरई में मकान कब्जे को लेकर 2 पक्षों में हुई मारपीट, पिस्तौल तानने का आरोप, छानबीन में आटे के कट्टे से मिली पिस्तौल
Etmadpur, Agra | Nov 30, 2025 खंदौली के उजरई गांव में कब्जे के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों में मारपीट-पथराव के बीच युवक को छत से फेंकने और पिस्टल तानने का आरोप लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर किचिन में आटे के कट्टे से अवैध पिस्टल बरामद की। तीन लोग हिरासत में, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच जारी।