सुमेरपुर: सुमेरपुर पंचायत समिति सभा भवन में बीएलए 2 बूथ लेवल की कार्यशाला का आयोजन, SDM कालूराम कुम्हार ने SIR को लेकर दी जानकारी
Sumerpur, Pali | Nov 19, 2025 सुमेरपुर पंचायत समिति सभा भवन के अंदर बीएलए 2 बूथ लेवल की कार्यशाला आयोजित हुई बुधवार करीब 2:00 बजे सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार ने विशेष गहन पुनरीक्षण एसएआर के बारे में सभी बीएलओ 2 के सदस्यों वह सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व मीडिया को दी जानकारी इस मौके पर अलग-अलग पार्टीयो के वक्ताओं ने आरही समस्याओं को लेकर भी अपने अपने विचार रखे।