रोहतक: रोहतक पुलिस ने बलियाना मोड़ से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा
Rohtak, Rohtak | Dec 1, 2025 रोहतक पुलिस ने बालियाना मोड़ से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है युवक की पहचान अरुण पुत्र राजेश गांव मालवी जिला जींद के रूप में हुई है सीआईए दो प्रभारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुएबताया कि उनकी टीम गस्त कर रही थी बालियान मोड पर एक युवक को गिरफ्तार किया आरोपी की तलाश ली तो आरोपी के पास से देसी पिस्टल बरामद हुआ है