आज़मगढ़: अपराजिता संस्था ने नन्हे हाथों से जीवन दायिनी की शुरुआत की, डीएम ने उद्घाटन में कहा- रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म
किसी की नसों में दौड़ता जीवन किसी के दिल में बहती संवेदना बन गया मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक में मैं रविवार को अपराजिता संस्थान के संस्थापक प्रज्ञा राय और जिला अधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सेवा संवेदना और सामाजिक एकजुट का मिसाल पेश की है डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने रक्तदान किया गरीबों की जान बच जाए कार्यक्रम का यही उद्देश्य है