मधुबनी: नरसिंह भगवान मंदिर के द्वार पर विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है
बुधवार को विश्वकर्मा पूजा है। वहीं मधुबनी शहर में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा है। मधुबनी शहर के गादियानी लोहारसारी चौक वार्ड-12 स्थित नरसिंह भगवान मंदिर द्वारा में संध्या 7:00 बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु भक्त विश्वकर्मा भगवान के बने प्रतिमा का पूजा अर्चना कर रहे हैं तथा प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं।