महू: ऑल इंडिया टेकिंग कैंप के लिए महू के तीन एनसीसी कैडेट्स चयनित, झारखंड रवाना
* *महू, भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू की 9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर के तीन कैडेट्स का चयन आल इंडिया ट्रैकिंग कैम्प झारखंड हेतु किया गया। जो आज शनिवार 10 बजे झारखंड के लिए रवाना हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण ओझा एवं 9 एम पी बटालियन एनसीसी इंदौर के कमान अधिकारी कर्नल मोहन तिवारी ने बताया कि साहसिक गतिविधियों के अंतर्गत इस बटालि