सिंगोली: सिंगोली में संदिग्ध लोगों के घूमने से नागरिकों में दहशत, बच्चा चोर गिरोह की आशंका, वीडियो बनाया
सिंगोली में संदिग्ध लोगों की आवाजाही और,बार बार बस्तियों में भटकने पर आपत्ति लेते हुए लोगों ने उन्हें घेर लिया। हालांकि पुलिस ने सोशल मीडिया पा सतर्क रहने की अपील करते हुए ऐसे लोगों को पहले पुलिस थाने पर जानकारी दिलवाने को कहा।