संग्रामपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर संग्रामपुर पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान
विधानसभा चुनाव को लेकर संग्रामपुर में प्रशासन सख्त हो गया है। थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बल सक्रिय हैं। गुरुवार को शाम 4 बजे अंबेडकर चौक, बस स्टैंड और मुख्य मार्गों पर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है। एसआई भोली पासवान के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ जवान संदिग्ध वाहनों की डिक्की व सीटों की तलाशी ले रहे हैं।