निवाड़ी: भोपालपुरा के पारभाटा निवासी देशराज केवट के घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक
Niwari, Niwari | Nov 11, 2025 निवाड़ी जिले के भोपालपुरा के पार भाटा निवासी देशराज केवट के मकान में अचानक आग लग गई जिससे घर में रखा गृहस्ती का सामान चलकर खाक हो गया। वही पीड़ित देशराज ने बताया है कि मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से आप पर तो काबू पा लिया लेकिन घर में रखा गृहस्ती का सामान चलकर पूरी तरीके से खाक हो गया इसके बाद पीड़ित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।